डीएम को निरीक्षण में सही मिले स्टाम्प
डीएम अभिषेक आनंद ने सोमवार को तहसील कर्वी के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहमदगंज एवं ....
चित्रकूट।
डीएम अभिषेक आनंद ने सोमवार को तहसील कर्वी के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहमदगंज एवं सीतापुर में बड़ी मालियत के विलेखों में सर्किल रेट के अनुसार बैनामा ने लगाए गए स्टांप का स्थलीय निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें-पति पत्नी और वो रिश्ते के खलनायक मनीष दुबे पहुँचे महोबा, ज्योति मौर्या के मामले में कही अपनी बात
इस दौरान मौजा अहमदगंज की गाटा संख्या 337 के विक्रेता छोटी रानी पत्नी बिंदा प्रसाद व क्रेता आसाराम पुत्र रामआधार, अजय कुमार सोनी पुत्र रामखेलावन सोनी, राकेश कुमार पुत्र लक्ष्मी भारद्वाज, सीतापुर रूरल में विक्रेता संतोष सिंह पत्नी वीरेंद्र सिंह एवं क्रेता बंदना पत्नी लवकुश, विक्रेता मीरा द्विवेदी क्रेता नंदिनी गुप्ता, विक्रेता वंदना गर्ग क्रेता मीरा द्विवेदी है।
जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार राजेश सिंह से जानकारी किया कि मालियत के अनुसार सभी बैनामा में स्टांप सही लगे हैं कि नहीं। इस पर सब रजिस्ट्रार ने बताया कि बैनामा में स्टांप सही लगाए गए हैं। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, अहमदगंज लेखपाल राजेश कुमार वर्मा, सीतापुर अशोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता की दाल मिल में एक शख्स को निर्वस्त्र कर पीटा