डीएम ने दो पेयजल परियोजनाओं का कार्य ओर तेज करने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह ने आज जल जीवन मिशन अन्तर्गत जनपद बांदा में निर्माणाधीन खटान..

Jul 12, 2021 - 08:11
Jul 12, 2021 - 09:26
 0  1
डीएम ने दो पेयजल परियोजनाओं का कार्य ओर तेज करने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह ने आज जल जीवन मिशन अन्तर्गत जनपद बांदा में निर्माणाधीन खटान एवं अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना के कार्याे की प्रगति की समीक्षा की और दोनो परियोजनाओं की कार्यदायी को कार्य की गति तेज करने के निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें : खजुराहो - महोबा - झाँसी रेल खण्ड दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य की प्रगति को महाप्रबंधक ने देखा

जिलाधिकारी द्वारा दोनो परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिसमें खटान ग्राम समूह पेयजल योजना का कार्य कर रही फर्म मे. एल.एण्डटी. को निर्देश दिये गये कि इन्टेकवेल का कार्य युद्ध स्तर पर कराते हुए 31 दिसम्बर 2021 तक परियोजना के अपर जोन में पेयजल आपूर्ति करायें। इन्टेकवेल को आवश्यक सामग्री आपूर्ति यथा मोटर, पम्प, ट्रान्सफार्मर, पाइप, आदि की आपूर्ति समयान्तर्गत कर लें।

उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम किटहाई में निर्माणाधीन डब्लू.टी.पी. पर कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण करने को मेन पावर बढ़ाया जाये तथा परियोजना के अपर जोन में आ रहे समस्त ग्रामों में पाइप लाइन शीघ्र बिछायी जाये।

यह भी पढ़ें : बाघ ने बाइक सवारों पर हमला किया, दो की मौत, तीसरे ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

जिलाधिकारी द्वारा अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना का कार्य कर रही फर्म मे. एन.सी.सी. को इन्टेकवेल, डब्लू.टी.पी., पाइप लाइन बिछाने में प्रयुक्त सामग्री, मशीन एवं मेन पावर को बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया तथा परियोजना अन्तर्गत ट्यूबवेल से आच्छादित 30 ग्रामों में निर्माण कार्य प्राथमिकता पर प्रारम्भ करानें को कहा गया।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे)  एम.पी.सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम 16वीं शाखा गौरव चौधरी, एल.एण्ड टी. के जेजीएम  ए. गुरूनाथन, एन.सी.सी. के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेंजर  पी. बाला मुरूगन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें : बेटे के अपहरण की शिकायत करने कोतवाली गई महिला ने वापस आकर खुदकुशी की 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0