डीएम-एसपी ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

पुलिस लाइन में चल रही तीन दिवसीय 27वीं अंर्तजनपदीय प्रयागराज जोन पुलिस अलार्म एफीसिएन्सी रेस एवं राइफल...

डीएम-एसपी ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

अलार्म एफिसिएंसी रेस स्पर्द्धा में हमीरपुर विजेता, शूटिंग में चित्रकूट अव्वल

चित्रकूट। पुलिस लाइन में चल रही तीन दिवसीय 27वीं अंर्तजनपदीय प्रयागराज जोन पुलिस अलार्म एफीसिएन्सी रेस एवं राइफल, रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता टीम व खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने एसपी अरूण कुमार सिंह की उपस्थिति में पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के समापन की घोषणा के साथ प्रयागराज जोन का ध्वज मुख्य अतिथि ने आयोजन सचिव पुलिस अधीक्षक को सौंपा।

अलार्म एफिसिएन्सी रेस प्रतियोगिता में जनपद हमीरपुर विजेता, शूटिंग में चित्रकूट ने बाजी मारी। सौ गज राइफल फायरिंग में आरक्षी जितेन्द्र सिंह जनपद महोबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दो सौ गज राईफल फायरिंग में चन्द्रकान्त दीक्षित चित्रकूट अव्वल रहे। तीन सौ गज राईफल फायरिंग में आरक्षी अमित कुमार हमीरपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। तीन सौ गज स्नैप राइफल फायरिंग में आरक्षी शिवनारायण नरवरिया चित्रकूट प्रथम, तीन सौ गज थ्रीपी राईफल फायरिंग में मुख्य आरक्षी दीपप्रकाश चित्रकूट प्रथम, तीन मीटर बिग बोर पुरुष राईफल फायरिंग में चित्रकूट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीन सौ गज प्रोन पुरुष राईफल फायरिंग में मुख्य आरक्षी दीपप्रकाश चित्रकूट ने प्रथम, तीन सौ गज प्रोन पोजिशन व्यक्तिगत, तीन सौ गज सर्वश्रेष्ठ एवं तीन सौ गज बिग बोर महिला राइफल फायरिंग में महिला आरक्षी प्रतीक्षा मौर्या जनपद बांदा विजेता रहीं। तीन सौ मीटर बिग बोर रायफल फायरिंग में आर्मोरर शैलेन्द्र कुमार चित्रकूट ने प्रथम स्थान, तीन सौ मीटर बिग बोर व्यक्तिगत रायफल महिला फायरिंग में महिला आरक्षी स्वाती वर्मा जनपद प्रतापगढ़ ने प्रथम, 15, 25 व 50 गज रिवाल्वर पिस्टल फायरिंग के विजेता एसआई राजेश कुमार यादव हमीरपुर, 30 गज रिवाल्वर पिस्टल फायरिंग के विजेता पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु फहद अली चित्रकूट प्रथम स्थान पर रहे। चैम्पियनशिप एसाल्ट में जनपद हमीरपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राइफल पुरानी और नई स्पर्धा चैम्पिनशिप में चित्रकूट अव्वल रहा। रिवाल्वर पिस्टल पुरानी स्पर्धा चैम्पियनशिप में जनपद हमीरपुर विजयी हुई। महिला चैम्पियनशिप नई स्पर्धा में जनपद बांदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वेस्ट फायरर एसआई राजेश कुमार यादव जनपद हमीरपुर रहे। आरक्षी प्रतीक्षा मौर्या बांदा शूटिंग प्रतियोगिता में ऑल इण्डिया पुलिस में उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।’

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0