शिव मंदिर में डीएम-एसपी ने विधिवत पूजा अर्चना कर बांटा प्रसाद

श्रावण मास के अंतिम सोमवार व रक्षाबंधन के अवसर पर मां मंदाकिनी के तट रामघाट पर प्रशासन द्वारा...

शिव मंदिर में डीएम-एसपी ने विधिवत पूजा अर्चना कर बांटा प्रसाद

जिला प्रशासन ने रामघाट में कराया भंडारा

चित्रकूट(संवाददाता)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार व रक्षाबंधन के अवसर पर मां मंदाकिनी के तट रामघाट पर प्रशासन द्वारा आयोजित भंडारा में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने खोया पाया केंद्र रामघाट के समीप स्थित शिव जी के मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन कर प्रसाद भोग चढ़ाकर श्रद्धालुओं को वितरित किया।

यह भी पढ़े : मप्र के छतरपुर जिले में बागेश्वरधाम से पहले सड़क हादसा, पांच श्रद्धालुओं की मौत, सात की हालत गंभीर

जिलाधिकारी ने कहा कि रक्षाबंधन पर मां मंदाकिनी के तट रामघाट पर आए हुए श्रद्धालुओं एवं स्थानीय आम जनमानस के लिए जिला प्रशासन द्वारा भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्रावण मास का अंतिम सोमवार व रक्षाबंधन है। रामघाट सहित परिक्रमा मार्ग एवं अन्य तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल जी यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेंद्र प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : संघ के वरिष्ठ प्रचारक बालकृष्ण त्रिपाठी का निधन

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0