यूपी में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित, हमने मजबूती के साथ लड़ी लड़ाई : मुख्यमंत्री योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल पहुंचकर बच्चों के कोविड टीकाकरण..

Mar 16, 2022 - 02:34
Mar 16, 2022 - 02:39
 0  1
यूपी में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित, हमने मजबूती के साथ लड़ी लड़ाई : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ / Chief Minister Yogi Adityanath

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल पहुंचकर बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। उत्तर प्रदेश में बुधवार से 12 वर्ष से 14 वर्ष की उम्र के 84.40 लाख बच्चों को टीके लगाये जायेंगे। बच्चों को टीके की दो डोज लगाई जायेगी। बच्चों को यह डोज 12 वर्ष आयु पूरी करने वाले बच्चों को ही लगाई जायेगी। एक टीके से दूसरे टीके के बीच 28 दिन का अंतर होगा।

यह भी पढ़ें - उप्र सरकार ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को किया टैक्स फ्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य है। उत्तर प्रदेश में ‘सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का काम भी हुआ है। अब तक प्रदेश में 29 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में कोरोना पूरी तरह नियंत्रित है। हमने मजबूती के साथ कोरोना से लड़ाई लड़ी है। योगी ने कहा कि वैक्सीन की पहली डोज शत प्रतिशत लग चुकी है। अब 12 से 14 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। 12 से 14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।

लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज अग्रवाल के मुताबिक बुधवार को राजधानी के दो अस्पतालों सिविल और लोकबंधु अस्पताल में बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगाया जायेगा। बाद में शहर के अन्य अस्पतालों में बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जायेगा। इन दोनों अस्पतालों में एक-एक हजार बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चों का आधार कार्ड लाना होगा।

यह भी पढ़ें - योगी सरकार 2.0 में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम फाइनल- जानिए किसको मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

यह भी पढ़ें - सीनियर सिटीजन महिलाओं को, यूपी की बसों में मुफ्त सफर कराने की तैयारी

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0