कांग्रेस ने जिंदा गायों को मार डालने का आरोप लगा किया सद्बुद्धि यज्ञ, प्रायश्चित यात्रा निकाली
बांदा कांग्रेसियों ने जिंदा गायों को मार डालने का आरोप लगाते हुए भाजपा सद्बुद्धि यज्ञ किया एवं प्रायश्चित यात्रा निकाली घायल..
बांदा कांग्रेसियों ने जिंदा गायों को मार डालने का आरोप लगाते हुए भाजपा सद्बुद्धि यज्ञ किया एवं प्रायश्चित यात्रा निकाली घायल गायों के जीवन रक्षा हेतु महामृत्युंजय जप किया तथा लोगों से जन संपर्क करके गाय हमारी माता है का फर्जी नारा लगाने वालों से सावधान रहने की अपील की है नरैनी के मोतियारी गांव मार्ग में मंडी समिति में बने अस्थाई गौशाला जहां से जिंदा गायों को भरकर ट्रकों में पहाड़ी खेरा पन्ना मध्य प्रदेश ले जाया गया और वहां के जंगलों में गायों को फेंक दिया गया जिसमें 20 गायों की मरने की पुष्टि पोस्टमार्टम में दम घुटने के कारण हुई है उसी अस्थाई गौशाला के सामने कांग्रेसियों ने भाजपा सद्बुद्धि यज्ञ किया पुरोहित पंडित राजेश मिश्र ने यज्ञ वेदी में आहुतियां कराई महामृत्युंजय का जप भी हुआ जिससे घायल पड़ी गायों को जीवनदान प्रभु द्वारा मिल सके।
यह भी पढ़ें - पंडित जेएन कॉलेज के छात्रों ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति खून से लिखा पत्र भेजा
प्रायश्चित यात्रा में कांग्रेस जन मोतियारी भवई पडमई पचोखर राधेश्याम का पुरवा सॉरीहां पुरवा घोड़ा का पुरवा शिवराज का पुरवा गर्गन पुरवा में गए वहां समूह में बैठे लोगों से संवाद किया और गौ हत्यारों के खिलाफ एफ आई आर कराने कार्रवाई कराने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रभारी के रूप में प्रदेश महासचिव राहुल राय आए यहां राय व प्रदेश महासचिव अखिलेश शुक्ला ने कहा की गायों की हत्या हो रही है अभी भी तड़प रही हैं और कथित गौ भक्त सरकार सो रही है या फिर अपने तथाकथित विकास के आंकड़े पेश कर रही है।
कांग्रेस के बरिष्ट नेता पूर्व जिला अध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा ने कहा हम ग्रामीण परिवेश के हैं यहां धोखे से भी किसी से गाय मर जाए तो अनुष्ठान करवाते हैं गंगा स्नान करना पड़ता है विडंबना यह है गाय और गंगा का नारा देने वाले गौ हत्यारों के खिलाफ अभी तक रिपोर्ट नहीं दर्ज करा पाए कार्यक्रम में कुछ समय के लिए विधान परिषद के पूर्व सदस्य जयंत सिंह भी आए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष लालू दुबे पूर्व अध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा मुमताज अली किशन बाबू गुप्ता गजेंद्र पटेल राजेश दुबे सेवादल चीफ कैलाश बाजपेई ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध पांडे सूरज बाजपेई जगदीश गुप्ता अविरल पांडे रमेश कोरी सीताराम कोरी राजकुमारी वर्मा राम मनोहर वर्मा बी लाल धर्मेश सिंह अशोक वीर चौहान संतोष द्विवेदी सहित राज बहोर शिवहरे शेरखान नफीस भाई सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयास से बांदा नगर की मुख्य सड़कें होंगी गड्ढामुक्त
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 400 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे, नव विवाहित जोड़ों ने सीएम का आभार जताया