कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, रोजगार के एजेंडे पर डटे रहें युवा
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के युवाओं के बारे..
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के युवाओं के बारे में ट्वीट किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट में कहा, ''युवाओं आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना। पांच सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गयी।
चार करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी''। लेकिन योगी आदित्यनाथ इस पर न बात करते हैं न ट्वीट करते हैं। क्योंकि उन्हें मालूम है कि पर्दा जो उठ गया तो राज खुल जायेगा। गौरतलब हो कि प्रियंका गांधी इन दिनों उत्तर प्रदेश के मामले में राजनीतिक तौर पर बेहद सक्रिय हैं। वह लगातार युवाओं,किसानों और महिलाओं से जुड़े विषयों को उठा रही हैं।
यह भी पढ़ें - बिजली फ्री के नाम पर अखिलेश यादव लोगों को गुमराह कर रहे : मोहसिन रजा
यह भी पढ़ें - भाजपा की सरकार ने उप्र को दिया विकास का एक्सप्रेस-वे : केशव मौर्य
यह भी पढ़ें - चन्द्रशेखर का ऐलान, मेरी लड़ाई भाजपा से अकेले लड़ेंगे चुनाव
उत्तरप्रदेश में पिछले 5 सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गई। 4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 18, 2022
लेकिन @myogiadityanath जी इस पर न बात करते हैं, न ट्वीट। क्योंकि उन्हें मालूम है कि पर्दा जो उठ गया तो राज खुल जाएगा।
युवाओं आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना। pic.twitter.com/IW5hY2Fcym
हि.स