जल जीवन मिशन के कार्यों को बुंदेलखंड में समय से पूरा करें : .महेन्द्र सिंह

प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड में जल जीवन मिशन के कार्यों को समय से पूरा करें......

Sep 27, 2021 - 09:42
Sep 27, 2021 - 09:55
 0  1
जल जीवन मिशन के कार्यों को बुंदेलखंड में समय से पूरा करें : .महेन्द्र सिंह

प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड में जल जीवन मिशन के कार्यों को समय से पूरा करें। प्रमुख सचिव सहित तमाम अधिकारी जल जीवन मिशन के हर घर जल परियोजना पर शीघ्रता से कार्य करें।

रविवार को जलशक्ति मंत्री डाॅ.महेन्द्र सिंह ने जलशक्ति-नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अंतर्गत उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के समस्त अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जल जीवन मिशन के हर घर जल परियोजना के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता के साथ पूरा करना है। अधिकारी किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें।

यह भी पढ़ें - बुंदेली व्यंजन सभी वर्ग के लोगों के लिए सुलभ व पौष्टिक

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में जो कम्पनियां समय पर काम नहीं कर रही है। अधिकारी ऐसी सभी कम्पनियों की समीक्षा भी करें और बारिश बंद होते ही अधूरे पड़े कार्यो को तेजी से पूरा कराया जाये। बैठक में प्रमुख सचिव, सचिव, मुख्य अभियंता और अन्य अभियंताओं सहित प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड विश्वकोश- शोधार्थियों व विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर बनेगा

यह भी पढ़ें - ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह'

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0