इग्नू अध्ययन केन्द्र में प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन

गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के अपर निदेशक...

इग्नू अध्ययन केन्द्र में प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन

स्वच्छ एवं हरित भारत का निर्माण आवश्यक : डा. अनिल

चित्रकूट। गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ के अपर निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा एवं सहायक कुलसचिव डॉ निशिथ नागर के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर के तहत इग्नू अध्ययन केन्द्र में निबंध लेखन, सामान्य ज्ञान, पोस्टर, भाषण प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसी के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाये रखने के लिए स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। स्वच्छता रैली निकाली गयी।

अपर निदेशक डा. मिश्रा में कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है बल्कि नागरिकों की सहभागिता से अधिकाधिक पेड़ लगाना, कचरामुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलबध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत का निर्माण करना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। सहायक कुलसचिव ने कहा कि यह अभियान न केवल नागरिकों को स्वच्छता संबंधी आदतें अपनाने बल्कि देश की छवि स्वच्छता के लिए तत्परता से काम कर रहे देश के रूप में बनाने में भी मदद करेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार चौधरी ने बताया कि स्वच्छता पखवाडे़ के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर रेंजर्स आदि ने कई कार्य किए हैं। इग्नू के समन्वयक डॉ धर्मेन्द्र सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0