गांव में निकाली गई स्वच्छता जागरुकता रैली

विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अकबरपुर गांव के भवन पाल सिंह पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी का...

Sep 21, 2024 - 00:37
Sep 21, 2024 - 00:39
 0  2
गांव में निकाली गई स्वच्छता जागरुकता रैली

चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत अकबरपुर गांव के भवन पाल सिंह पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव की गलियों में बच्चों के साथ स्वच्छता का संदेश देने के लिए रैली निकाली गई। इस दौरान बच्चों ने स्वच्छता एवं् पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाए। रैली को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अतर्रा महाविद्यालय शंभू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया। रैली को देखकर गांव के लोगों ने उत्साह से बच्चो का स्वागत किया। संगोष्ठी में संस्थान के कार्यकर्ता तथा विद्यालय के शिक्षकों ने सभी नागरिकों को सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। जिससे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण की संकल्पना पूरी हो सके। सभी लोगों ने प्लास्टिक एवं थर्माकोल से बने दोना, पत्तल न उपयोग में लाने की शपथ ली। संस्थान के कार्यकर्ता नंदिनी ने कहा कि सबको मिलकर सार्वजनिक स्थानो में सफाई व स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चितता करने में सहयोग करना है। अंत में बच्चों को डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से शैंपू और केश तेल आदि वितरित किए गए। कार्यक्रम में लवलेश सिंह, संजना पांडेय, रश्मि सिंह, रानी आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0