मध्य प्रदेश में 11वीं-12वीं की कक्षाएं 25 जुलाई से शुरू होंगी

मध्य प्रदेश में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ 25-26 जुलाई से शुरू होंगी और...

Jul 14, 2021 - 09:06
Jul 14, 2021 - 09:13
 0  5
मध्य प्रदेश में 11वीं-12वीं की कक्षाएं 25 जुलाई से शुरू होंगी

मध्य प्रदेश में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 50 फीसदी क्षमता के साथ 25-26 जुलाई से शुरू होंगी और कालेज एक अगस्त से। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद यह घोषणा की।

यह भी पढ़ें - बाघ ने बाइक सवारों पर हमला किया, दो की मौत, तीसरे ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

भोपाल में विद्या भारती मध्यक्षेत्र शैक्षणिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान श्अक्षराश् भवन के लोकार्पण समारोह में सीएम ने कहा कि कालेज भी 50 फीसदी क्षमता के साथ एक अगस्त से खुलेंगे।

अगर 15 अगस्त तक कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कोई चिंता न रही तो छोटी कक्षाओं को भी खोला जाएगा। लेकिन अभी के लिए केवल बड़ी कक्षाओं को ही संचालित किया जाएगा। सीएम ने कहा कि बाजार खुल गए हैं, आना-जाना भी शुरू हो गया, बच्चे भी बाजार में जाने लगे हैं, ऐसे में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें - कानपुर की करिश्मा बनी महिला यूपी कांग्रेस कमेटी बुन्देलखण्ड जोन की प्रदेश अध्यक्ष

कोरोना संक्रमण से विद्याथियों की सुरक्षा के लिए हफ्ते में दो बैच में कक्षाएं लगेंगी। इसमें एक दिन एक बैच और दूसरे दिन दूसरी बैच आएगी। सबकुछ ठीक रहा तो इसके बाद 9वीं और 10वीं की कक्षाएं भी इसी तरह खोली जाएंगी।

यह भी पढ़ें - यूपी सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा को अनुमति देने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व यूपी सरकार को दी नोटिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1