चित्रकूट : जिन्दा मछली निगलने से युवक की मौत

जिन्दा मछली मुंह में दबाने के दौरान वह युवक के पेट में चली गई। परिजन इलाज की बजाय झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ गये..

चित्रकूट : जिन्दा मछली निगलने से युवक की मौत
फाइल फोटो

जिन्दा मछली मुंह में दबाने के दौरान वह युवक के पेट में चली गई। परिजन इलाज की बजाय झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ गये। सोमवार को हालत खराब होने पर युवक की मौत हो गई। ये घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र के सुवरगढा गांव में हुई। बताया गया कि शंकर (18) पुत्र राजू कोल रविवार को दोपहर दो बजे घर से बाजार जाने को निकला था।

यह भी पढ़ें - सत्ताधारी दल का दबंग नेता अनुसूचित जाति के मजदूर से परिवार समेत तीन दशकों से जबरन कराता है मजदूरी

रास्ते में दोस्त मिलने पर वह बाजार न जाकर बंधा में नहाने चला गया। वहां नहाते समय मछली पकड़ने लगा। इसी बीच उसने एक बाम मछली को पकड़कर मुंह में दबा लिया। ये देख उसके दोस्त हंसने लगे। शंकर भी उन्हें देखकर हंसने लगा। इसी बीच जिन्दा मछली उसके पेट में चली गई।

मछली पेट में जाने से बेचैनी होने पर शंकर की तबियत खराब होने पर परिजन उसे मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। यहां इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शंकर के परिजन जिला अस्पताल न ले जाकर घर में उसकी झाड़ फूंक कराने लगे। सोमवार को सवेरे चार बजे शंकर को बेचैनी हुई तो वह उठकर बैठ गया। कुछ देर बाद बाथरुम जाने पर वह गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें - उमसभरी गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, 28 से 30 तक झमाझम बारिश के आसार

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में प्रति किलोमीटर 1998 पौध रोपित किए जाएंगे

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
1
funny
0
angry
1
sad
1
wow
1