चित्रकूट : करीब 123 मीटर ऊंचाई से ये बच्चे पानी में छलांग लगाकर करते हैं खतरनाक स्टंट

करीब 123 मीटर ऊंचाई से जब एक साथ कई बच्चे छलांग लगाकर पानी में गिरते हैं तो यह खतरनाक स्टंट देखकर दिल बैठने लगता है..

Dec 2, 2020 - 09:24
Dec 2, 2020 - 10:14
 0  2
चित्रकूट : करीब 123 मीटर ऊंचाई से ये बच्चे पानी में छलांग लगाकर करते हैं खतरनाक स्टंट
ये बच्चे पानी में छलांग लगाकर करते हैं खतरनाक स्टंट

करीब 123 मीटर ऊंचाई से जब एक साथ कई बच्चे छलांग लगाकर पानी में गिरते हैं तो यह खतरनाक स्टंट देखकर दिल बैठने लगता है और यह भय सताने लगता है कि कहीं इन बच्चों की मौत न हो जाये।

यह भी पढ़ें - डकैत ददुआ पर बनी फिल्म तानाशाह अब बीहड़ के बागी नाम से हुई रिलीज़

जी हां ! यह खतरनाक स्टंट चित्रकूट जनपद के गुंता बांध में खेला जा रहा है।

123.99 मीटर ऊंचे बांध से प्रतिदिन दर्जनों बच्चे अपने जीवन से खिलवाड़ करते हैं। यहां पहुंचने वाले बच्चे ऊंचाई पर पहुंच कर बांध के पानी पर छलांग लगाते हैं।

अपनी जान जोखिम में डालकर मौत की छलांग लगाने वाले इन बच्चों को इस बात का भी डर नहीं है कि नीचे बांध के फाटक लगे हुए हैं, अगर छलांग लगाते समय वह फाटक से जाकर टकराते हैं तो पलक झपकते ही उनकी मौत हो सकती है लेकिन इसका इन्हें जरा भी वह नहीं है इनके माता-पिता को भी इस बात की परवाह नहीं है कि उनके बच्चे प्रतिदिन बांध में स्टंटबाजी करके मौत का खेल खेलते हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से भी बांध में किसी तरह की कोई रखवाली करने वाला नहीं है।

यही वजह है कि बच्चे बेखौफ होकर बांध में पहुंचते हैं और फिर घंटों स्टंट बाजी करते हैं जिससे उनके जान जाने का खतरा बना हुआ है।क्या बच्चों द्वारा खेले जा रहे मौत के खेल को रोकने के लिए प्रशासन अपनी ओर से कोई हस्तक्षेप करेगा ?

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड वासियों को राहत, इन तीन ट्रेनोें की अवधि बढ़ाई, जल्दी देखिये

यह भी पढ़ें - बांदा, चित्रकूट और महोबा में NH-76 का होगा चौड़ीकरण, विकास को गति मिलेगी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0