संगठन के अभियान को पूरे मनोयोग से सफल बनाएं कार्यकर्ता : जिलाध्यक्ष
भाजपा की आगामी अभियानों और कार्यक्रमों की व्यापक रूपरेखा तैयार करने के लिए जिला पदाधिकारी एवं मण्डल...

चित्रकूट। भाजपा की आगामी अभियानों और कार्यक्रमों की व्यापक रूपरेखा तैयार करने के लिए जिला पदाधिकारी एवं मण्डल अध्यक्षों की बैठक जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से मन की बात कार्यक्रम एवं मतदाता पुनिरीक्षण अभियान के संयोजक व जिला महामंत्री आलोक पांडेय, मीडिया प्रभारी भागवत त्रिपाठी सहभागी रहे। पदाधिकारियों के साथ कार्य योजना पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से संगठन के सभी अभियानों को सफल बनाए। पंचायत चुनाव और मतदाता पुनरीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण विषय हैं। जिला पंचायत की सभी सीटें जीतने और सभी ब्लॉकों में पार्टी का परचम लहराने की संकल्पित योजना करनी है। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी, स्वच्छता अभियान और मशाल जुलूस का आयोजन किया जाएगा। 27 जुलाई को सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम हो। हर बूथ पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चूके युवाओं को मतदाता बनाने के लिए घर-घर जाकर सम्पर्क करना है। जिला महामंत्री आलोक पांडेय ने पदाधिकारीगण से कहा कि मन की बात कार्यक्रम की बूथवार रिपोर्टिंग सरल करना है। बैठक में, हरिओम करवरिया, ब्रजेश पाण्डेय, पंकज अग्रवाल, अंजू वर्मा, अश्विनी अवस्थी, राजेश्वरी द्विवेदी, मनोज तिवारी, शंकर दयाल निषाद, श्रवण पटेल, राजा, प्रमोद पटेल, योगेन्द्र सिंह, मुन्ना प्रजापति, राकेश कोल, संजय पांडेय, अभिषेक ओझा
What's Your Reaction?






