कानून एवं योजनाओं की महिलाओं को दी जानकारी
जिले में संचालित संकल्प के अंतर्गत माह सितंबर में 10 दिवसीय विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन...

चित्रकूट। जिले में संचालित संकल्प के अंतर्गत माह सितंबर में 10 दिवसीय विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की टीम द्वारा थीम विधिक जागरूकता को लेकर विधिक कार्यालय से समन्वय स्थापित कर जनपद के परिवार परामर्श केंद्र सीतापुर में विधिक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधिक से अधिवक्ता मीनाक्षी ने विधिक सेवा से मिलने वाली सेवाएं जनता को कानून से संबंधित सामान बातों से अवगत कराना, घरेलू हिंसा के लिए संबंधित एक्ट और कानून, महिलाओं को घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायत करने के लिए कानूनी दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी दी। महिलाओं को उनके कानून और अधिकार के बारे में जागरूक किया। महिला कल्याण विभाग की मुख्य योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में भी महिलाओं को पात्रता और आवेदन बताए गए। कार्यक्रम में हब की टीम से डीएमसी प्रिया माथुर, जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह, अरविंद कुमार, प्रभारी वन स्टॉप सेंटर रंजीत पांडेय, परिवार परामर्श केंद्र की कोऑर्डिनेटर नीलम देवी, चाइल्ड हेल्पलाइन से दीपा शुक्ला, हब एमटीएस अभिषेक शुक्ला आदि ग्रामीण महिलाएं और किशोरियों मौजूद रहीं।
What's Your Reaction?






