महिलाओं ने आंवला वृक्ष की पूजा कर मनाया अक्षय नवमी पर्व
कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी (आंवला नवमी) के अवसर पर धर्मनगरी समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं ने आंवला वृक्ष...
चित्रकूट। कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी (आंवला नवमी) के अवसर पर धर्मनगरी समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर महिलाओं ने आंवला वृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद ग्रहण किया। भारी संख्या में चित्रकूट पहुंची महिला श्रद्धालुओं ने कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में आंवला के वृक्षों की पूजा कर कामदगिरी की परिक्रमा भी लगाई।
अक्षय नवमी पर भारी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंचे। जिन्होंने भगवान कामदनाथ के दर्शन किए। महिलाओं ने आंवले के पेड़ की पूजा अर्चना करने के बाद पेड़ के नीचे ही बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया। आचार्य नवलेश दीक्षित ने बताया कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी, आंवला नवमी व इच्छा नवमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और आंवले के वृक्ष की पूजा अर्चना करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं दूसरी ओर राजापुर स्थित सिद्ध आश्रम सेंधना बाबा में भी भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष की विधिवत पूजा अर्चना की। शिक्षिका सीता देवी, विनीता पांडेय ने बताया कि इस दिन जो दान, पूजा अर्चना, भक्ति, सेवा आदि करने से उसका पुण्य कई जन्म तक मिलता है। इस दिन आंवले का दान करना बेहद शुभ माना जाता है।