महिला हैंडबाल : अयोध्या ने प्रयागराज को हराया
आकांक्षी जनपद के स्पोर्ट स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ...

चित्रकूट। आकांक्षी जनपद के स्पोर्ट स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में प्रयागराज ने गोरखपुर को परास्त किया। दूसरे सेमीफाइनल में अयोध्या ने वाराणसी को हराया। फाइनल मुकाबला प्रयागराज व अयोध्या के बीच खेला गया। जिसमें अयोध्या टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज को छह अंकों के स्थान पर 15 अंकों से परास्त किया। विजेता टीम को पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेल व खिलाड़ियों के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार द्वारा कड़ी मेहनत कर स्टेडियम को एक नई दिशा दी गई है।
What's Your Reaction?






