चित्रकूट : उद्यमियों को प्रान्तीय व्यापारी सम्मेलन के जरिए करेंगे प्रेरित : शानू गुप्ता
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की बैठक राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को...
चित्रकूट। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की बैठक राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को केन्द्रीय कार्यालय शंकर बाजार में हुई। बैठक में आगामी 7 जनवरी को होने वाले दो दिवसीय प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन की तैयारीयों को लेकर व्यापारियों चर्चा हुई।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : पेंशनरों की समस्याओं का करें निस्तारण: एडीएम
राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने कहा कि पर्यटन उद्योग व रोजगार के दृष्टिगत उद्यमियों, उद्योगपतियों को इस आयोजन के माध्यम से प्रेरित करना है। जिससे चित्रकूट जिले में बड़ी फैक्ट्री, उद्योगों की स्थापना हो। साथ ही पर्यटन की दृष्टि से चित्रकूट धाम में व्यापार और रोजगार की मिसाल खड़ी हो। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की एकजुटता, मान सम्मान, स्वाभिमान की रक्षा के लिए तथा शोषण उत्पीड़न मुक्त माहौल हो ऐसे उद्देश्य के साथ आगामी 7 जनवरी को दो दिवसीय व्यापारी सम्मेलन चित्रकूट में होगा। व्यापार संगठन के पदाधिकारियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारियां बांटी गईं। साथ ही 21 सदस्यीय कोरकमेटी बनाई गई। जिसमे मण्डल मंत्री विनोद आर्य, प्रमोद जायसवाल, सुनील हड्डू गुप्ता, शेशू जायसवाल, विनोद केसरवानी, रविराज अग्रहरि, शकुंतला गुप्ता, मंजुला निषाद, पलटू केसरवानी, सीताराम श्रीवास्तव, नीलू अग्रहरि, छोटू जैन, जनार्दन चतुर्वेदी, सुनील जायसवाल, किशन सोनी, अमित गुप्ता, राज, पप्पू साहू, ब्रजेश सिंह पटेल, कुशल पाण्डेय, करामत अली, हरिशंकर गुप्ता व नंदकिशोर गुप्ता को समिलित किया गया है। 50 पदाधिकारियों की सह कोर कमेटी बनाई जाएगी।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : भव्य होगा 51वें राष्ट्रीय रामायण मेला का आयोजन : प्रशांत करवरिया
इस मौके पर राजेश केशरवानी, नारायण दास गुप्ता, ललित जायसवाल, तनु अग्रहरि, दशरथ केशरवानी, सुनील सोनी, दिनेश गुप्ता, संजय सोनी, गरीबदास, बृजेश त्रिपाठी, अरुण कुमार गुप्ता, रूपेश निगम, विवेक, आनन्द बाबा पाठक, राजेंद्र कुमार सोनी, संदीप कुमार, कल्पना चौरसिया, रिंकू, सीताराम केशरवानी, वीरेंद्र केशरवानी, सुरेश जायसवाल आदि मौजूद रहे।