महापुरुषों के चरित्रो, मार्गों का करना चाहिए अनुसरण : डीएम
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर जनपद में महाविद्यालय, कार्यालयों, संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन...

कलेक्टर सभागार में मनाया गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
ट्रैकसूट व शर्ट देकर किया सम्मानित
चित्रकूट। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर जनपद में महाविद्यालय, कार्यालयों, संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गांधी जी के सत्य, अहिंसा और सादगी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु अधिकारीगण, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राओं एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज 2 अक्टूबर कि इस राष्ट्रीय पर्व पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती और विजयदशमी के दिन सभी जनपद वासियों को बधाई दिए।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें सत्य, अहिंसा, स्वावलंबन तथा स्वच्छता के उनके संदेश को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि सामाजिक सद्भाव, भाईचारा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। कहा कि बापू का आजादी में महत्वपूर्ण योगदान था एवं उन्होंने अहिंसा का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने कहा कि उनके चरित्रो, मार्गों का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी स्वदेशी नीति युवा आत्मनिर्भर भारत आज प्रासंगिक हो रहा है। जिलाधिकारी ने सभी से अनुरोध किया के महात्मा गांधी के जीवन चरित्र को जन जन तक अवश्य बताएं, कहा कि देश के संस्थानों को भी मजबूत करने की आवश्यकता है एवं उनके थोड़े से भी गुण आते हैं तो भारत मजबूत हो सकता हैं। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया कि आंदोलन में इन लोगों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है कहा कि इन महापुरुषों के सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश को सकारात्मक सोच की आवश्यकता है उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि अपने कार्यालय में समय से बैठ व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें हमेशा गरीबों की मदद करते रहे यह महात्मा गांधी का भी उद्देश्य था। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री की जन्म दिवस पर कहा कि जय किसान जय जवान का नारा देकर किसानों से आह्वान किया। आज उसी का प्रतिफल है कि ग्रीन रेजोल्यूशन की शुरुआत उसी समय से हुआ आज उसी का प्रतिफल है।
अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने कहा कि आज दो महान विभूतियों की जयंती मनाई जा रही है। उनकी किसी से तुलना करना सूरज को दीपक दिखाने जैसा होगा। कहा कि उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में उतारे। उन्होंने कहा की स्वच्छता आज उन्हीं की देन है आज गांधी जी के सपनों का साकार हो रहा है उन्होंने कहा कि किसी को कार्य देने से पहले स्वयं पर पहले करें किसी से अपेक्षा नहीं करनी चाहिए, कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने देश को खाद्यान्न के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया एवं कहा कि उनके चरित्र को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि समाज के लिए अच्छा सोच रखें वही हम लोगों की प्रासंगिकता है ।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार ने कहा कि 2 अक्टूबर के दिन महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मानते हैं यह दोनों विभूतियां का देश में अग्रणी भूमिका रही है उन्होंने कहा कि विदेशी सत्ता को हटाने के बाद स्वदेशी अपनाने पर जोर दिए।
अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव ने कहा कि महात्मा गांधी जी का देश में आर्थिक सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया उस समय लाल बहादुर शास्त्री द्वारा जय किसान जय जवान का नारा भी दिया गया एवं देश को मजबूत किया, कहा कि स्वदेशी अपनाने पर विशेष बल दिया।
जिला कोषाधिकारी रमेश सिंह ने कहा कि आज हम लोग राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं स्वतंत्रता आंदोलन के साथ सामाजिक समरसता पर उन्होंने आंदोलन किया, ग्राम स्वरोजगार स्वदेशी आज प्रासंगिक है ।
इस राष्ट्रीय पर्व पर अपर उप जिला अधिकारी अजय यादव, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल वर्धन, अवध नारायण आदि वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सभा का संचालन मनोज मिश्रा द्वारा एवं राम धुन पर गीत भी प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती की शुभ अवसर पर सपोर्ट स्टेडियम चित्रकूट में 5 किलोमीटर ओपन पैदल चाल प्रतियोगिता महिला व पुरुष वर्गों में कराया गया था जिसमें 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग में शिवाकांत, दीपक, रमाकांत, आकाश, ईषाद, महिला वर्ग में गंगा देवी, लवली सिंह, रेशमा, साधना, आकांक्षा सेगर, गरिमा को ट्रैकसूट व शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
What's Your Reaction?






