29 जनवरी से चल रहे विराट भंडारे का हुआ समापन
महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान कर चित्रकूट दर्शन करने के लिए आए। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में...

करीब 80 लाख श्रद्धालुओं को कराया भोजन
चित्रकूट। महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान कर चित्रकूट दर्शन करने के लिए आए। कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में विशाल भंडारे का आयोजन विपिन विराट महाराज करा रहे हैं। यह कार्यक्रम 29 जनवरी से प्रतिदिन चला। जिसको लेकर वह तरह-तरह के पकवान बनवाये हैं। यहां तक की एकादशी को व्रत लोग रहते हैं उनके लिए व्रत वाला खाना भी बनवाते हैं। चित्रकूट परिक्रमा मार्ग में परिक्रमा करने वाले लोगों को भंडारा खिलाते हैं। यह भंडारा दिन-रात बराबर चलता रहता है। यहां तक कि अगर भीड़ भाड़ में श्रद्धालु फंसे हैं और उनके तक सूचना मिली तो वह मौके में जाकर लोगों को भंडारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे चले गए। जहां पर राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश के लोग फंसे थे उनको भंडारा खिलाया। डॉ विपिन विराट महराज ने कहा कि यह वही चित्रकूट का कामदगिरि पर्वत है, जहां भगवान श्रीराम ने माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अपने वनवास का सर्वाधिक समय बिताया है। यहां के कण-कण में भगवान श्रीराम का वास है। उन्होंने कहा कि अब तक 80 लाख श्रद्धालु भोजन कर चुके हैं।
What's Your Reaction?






