ग्रामीणों ने चकबंदी कराने को डीएम से लगाई फरियाद
चकबंदी कराने को लेकर दर्जनो ग्रामीण मुख्यालय आकर कलेक्ट्रेट में डीएम को पत्र सौप निदान की गुहार लगाई है...

चित्रकूट। चकबंदी कराने को लेकर दर्जनो ग्रामीण मुख्यालय आकर कलेक्ट्रेट में डीएम को पत्र सौप निदान की गुहार लगाई है।
गुरुवार को कर्वी तहसील क्षेत्र के रसिन गांव के ग्रामीण प्रशांत कुमार, धनंजय कुमार, अरुण कुमार, अखिलेश, नत्थूराम, बहोरी, बब्बू, चुनकावन, राजकुमार, बोड्डा, श्रीराम, ओम प्रकाश, प्रेम कुमारी, इन्द्र प्रसाद, सुनील पांडेय आदि ने डीएम को सौपे पत्र में कहा कि जिले की बड़ी ग्राम पंचायत है। 16 हजार आबादी व साढ़े आठ हजार वोटर है। 42 मजरे हैं। खेती, पशुपालन पर ग्रामीण निर्भर है। आजादी के बाद से आज तक चकबंदी नहीं कराई गई। कई बार प्रयास के बावजूद आवेदन को ठंडे बस्ते में रखा गया। 90 फीसदी किसान पांच से दस बीघे के काश्तकार है। जिनके चक इधर-उधर होने के चलते जमीन असुरक्षित रहती है। पहाड़ व वन विभाग की सीमा से जुडे होने के चलते जीवो से फसले नष्ट होती है। कई स्थानों पर किसान देखभाल नहीं कर पाते। जिससे आय प्रतिवर्ष गिरती जा रही है। मांग किया कि जल्द गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरू कराई जाए।
What's Your Reaction?






