यात्री सेवा दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने देशभर के अपने सभी हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों पर बुधवार को यात्री सेवा दिवस का आायोजित किया...

Sep 18, 2025 - 10:15
Sep 18, 2025 - 10:16
 0  2
यात्री सेवा दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

चित्रकूट हवाई अड्डे पर किया आयोजन

चित्रकूट। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने देशभर के अपने सभी हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों पर बुधवार को यात्री सेवा दिवस का आायोजित किया। इस पहल ने यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने, विश्व स्तरीय सेवा प्रदान करने और एक निर्विघ्न यात्रा वातावरण निर्मित करने को प्रतिबद्धता स्पष्ट की गई।

चित्रकूट हवाई अड्डे पर यात्री सेवा दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता तथा दिवस की थीम पर आधारित विशेष गतिविधियां की गई। सामुदायिक सहभागिता की भावना के अनुरूप एक पेड़ माँ के नाम विषय पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। साथ ही स्थानीय छात्रों के लिए हवाई अड्डे से परिचय और विमानन क्षेत्र में करियर के अवसरों पर संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया। इन पहलों ने हवाई अड्डे और स्थानीय समुदायों के बीच सहभागिता एवं संबंधों को और अधिक सुदृढ़ किया। यात्री सेवा दिवस ने विमानन सेवा के मूल में निहित यात्री सहूलियत, सुरक्षा और संतुष्टि के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर भारतीय हवाई अड्डों को अधिक समावेशी, चिरस्थायी और यात्री अनुकूल बनाने की दिशा में भाविप्रा की चल रही पहलों को प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0