भव्यता और गरिमा के साथ मनेगा उत्तर प्रदेश दिवस : डीएम

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में आगामी 24 से 26 जनवरी, तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस समारोह की...

Jan 23, 2026 - 10:58
Jan 23, 2026 - 10:59
 0  1
भव्यता और गरिमा के साथ मनेगा उत्तर प्रदेश दिवस : डीएम
फ़ाइल फोटो

तैयारी बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

चित्रकूट। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में आगामी 24 से 26 जनवरी, तक आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। डीएम ने निर्देश दिए कि प्रदेश की गौरवशाली संस्कृति और उपलब्धियों को दर्शाने वाले इस समारोह को पूर्ण भव्यता एवं गरिमा के साथ आयोजित किया जाए।

उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन ऑडिटोरियम भवन सोनेपुर में किया जाएगा। डीएम ने कहा कि संपूर्ण आयोजन के दौरान मिलेट्स को विशेष प्राथमिकता दी जाए। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि कृषि विभाग द्वारा मिलेट्स के स्टॉल लगाए जाएं और मिलेट्स उत्पादों की बिक्री के लिए समर्पित कैंटीन की व्यवस्था हो। उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि ओडीओपी से संबंधित स्टॉल अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। अतिथियों के स्वागत में बुके का प्रयोग न करे। ओडीओपी से निर्मित उपहार ही भेंट किए जाएं। कार्यक्रम में महिलाओं की सक्रिय सहभागिता के लिए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समयसीमा के भीतर प्रदर्शनी, स्टॉल लगाने और अपनी विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया है। कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी डीपी पाल से कहा कि ऑडिटोरियम के बाहर फॉर्म-6 की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ताकि जो पात्र व्यक्ति अभी तक इसे नहीं भर पाए हैं उनका पंजीकरण मौके पर ही कराया जा सके। कहा कि आयोजन में स्वच्छता, व्यवस्था और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0