खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुए यूपी प्रभारी अजीत सिंह
खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कार्यक्रम के उत्तर प्रदेश प्रभारी अजीत सिंह को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर...
चित्रकूट। खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कार्यक्रम के उत्तर प्रदेश प्रभारी अजीत सिंह को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें फेस्टिवल के डिजाइनर राहुल रस्तोगी और अभिनेता आरिफ शहडोली ने 10 वर्षों से लगातार प्रभारी का सफल दायित्व निभाने के लिए प्रदान किया।
खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लगातार उत्तर प्रदेश प्रभारी के रूप में बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके सफल कार्यकाल को देखते हुए 10वें फेस्टिवल में मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अजीत सिंह नें फेस्टिवल के संस्थापक संयोजक राजा बुंदेला के प्रति आभार जताया है। इस मौके पर डायरेक्टर राम बुंदेला, अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी, जगमोहन जोशी, मत्तगजेंद्रनाथ मंदिर के पुजारी विपिन बिहारी, जानकी शरण गुप्ता, धर्मेंद्र ओझा समेंत दर्जनों अन्य लोग मौजूद रहे। अजीत सिंह ने बताया कि फेस्टिवल में बड़ी तादाद में बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को मंच मिला। जिले के अलावा बाँदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी और ललितपुर के युवाओं ने यहां अपने हुनर का जलवा दिखाया। फिल्में प्रदर्शित हुई और उनके कलाकारों को सम्मानित किया गया।