चोरी की घटना का खुलासा कर दो चोरो को दबोचा
एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्यवाही के क्रम...
चोरी के सबमर्सिबल व स्टार्टर के अलावा तमंचा, कारतूस बरामद
चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रैपुरा श्याम प्रताप पटेल के मार्गदर्शन में एसआई रामप्रीत सिंह ने टीम के साथ चोरी की घटना का अनावरण करते हुये दो चोरो को चोरी की सबमर्सिबल, स्टार्टर, बाइक, तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि 28 दिसम्बर 2024 को वादी मनोज पांडेय पुत्र उमाशंकर पांडेय निवासी रैपुरा ने थाने में सूचना दी थी कि 26 दिसम्बर की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा चहारदीवारी के अन्दर लगे पानी के सबमर्सिबल पम्प एवं स्टार्टर चोरी कर ले गए हैं। इस सूचना पर थाना रैपुरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसपी ने घटना का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक रैपुरा को चोरी की घटना के सफल अनावरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। प्रभारी निरीक्षक रैपुरा ने एसआई रामप्रीत सिंह को विवेचना सुपुर्द किया। उप निरीक्षक ने टीम के साथ मुखविर की सूचना पर रामपुर मोड़ के पास बांधी बस स्टॉप से दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया। नाम पता पूछा गया तो राजा उर्फ जागेश्वर पुत्र देशराज निवासी गुन्ता बांध मोड़ थाना रैपुरा के पास से देशी तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस एवं शिवम पटेल उर्फ शुभम पटेल उर्फ शिब्बू पुत्र रामशरण उर्फ चुनका पटेल निवासी रैपुरा के कब्जे से चोरी की सबमर्सिबल, स्टार्टर, बाइक बरामद हुआ।