चित्रकूट : पिता को खाना देने जा रही किशोरी समेत दो की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या, रेप का भी अंदेशा

जिले के मानिकपुर थाना अंतर्गत निही चिरैया गांव के मजरा कोरडिया में एक किशोरी समेत दो लोगो की कुल्हाड़ी..

चित्रकूट : पिता को खाना देने जा रही किशोरी समेत दो की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या, रेप का भी अंदेशा

पहचान छिपाने के डर से साथ रहे किशोरी के भतीजे को भी कुल्हाड़ी से काटा 

जिले के मानिकपुर थाना अंतर्गत निही चिरैया गांव के मजरा कोरडिया में एक किशोरी समेत दो लोगो की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दिए जाने से हड़कंप मचा हुआ।

किशोरी की रेप के बाद हत्या किये जाने का अंदेशा जताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर भारी फ़ोर्स के साथ एसपी अंकित मित्तल मौके पर पहुंच मामले की जाँच कर रहे है। 

जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना अंतर्गत निही चिरैया गांव के मजरा कोरडिया निवासी पार्वती (13) पुत्री राजाराम कोल गुरुवार की शाम ननिहाल आये अपनी बड़ी बहन माया देवी पत्नी विनोद कोल के चार वर्षीय पुत्र ब्रजेन्द्र के साथ गांव के बाहर जंगल से लगे बजहा पुरहा स्थित खेत अपने पिता को खाना देने जा रही थी।

यह भी पढ़ें - पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,545 नए मामले, 163 लोगों की मौत

 मानिकपुर के निही चिरैया गांव में डबल मर्डर से सनसनी  

इसी दौरान रस्ते में पहले से घात लगाये बैठे अज्ञात अपराधियों ने कुल्हाड़ी से काट कर पार्वती कोल की निर्मम हत्या कर दी और उसके भतीजे ब्रजेन्द्र को मरणासन्न कर फरार हो गये। कुछ देर बाद भतीजे ब्रजेन्द्र की भी मौत हो गई। आशंका जताई जा रही कि किशोरी की रेप के बाद कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : शराब के नशे में महिला ने रेलवे स्टेशन के पास धर्मशाला में किया हाई वोल्टेज ड्रामा

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल भारी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच घटना की छानबीन कर रहे है।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का कहना है कि घटना के कारणों की अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के सही करने का खुलासा हो सकेगा। बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेजते हुए जांच में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। 

यह भी पढ़ें - 11 बहुओं ने बनवाया अपनी सास का मंदिर, रोजाना करती हैं पूजा-आरती 

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0