दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला बीआरसी में संपन्न

महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश के क्रम में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोजिट...

Dec 17, 2025 - 10:35
Dec 17, 2025 - 10:36
 0  2
दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला बीआरसी में संपन्न

विद्यालयों में नियमित आयोजित करें मीना मंच की गतिविधियां : बीईओ

चित्रकूट। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देश के क्रम में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोजिट विद्यालयों में गठित मीना मंच पावर एंजिल्स के सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रत्येक विद्यालय में मीना मंच सुगमकर्ता के रूप में कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं की दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला बीआरसी रामनगर के सभागार में समापन हुआ।

कार्यशाला में खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने प्रतिभागियों को शिक्षा में लैंगिक असमानता तथा उसे दूर करने के उद्देश्य से गठित मीना मंच की अवधारणा, उसके कार्य तथा एक्टिव रखने के क्रियाकलापों के संबंध में अवगत कराया। सभी प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया कि अपने विद्यालय में मीना मंच की गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित करें। जिससे क्षेत्र में बालिकाओं के प्रति होने वाले भेदभाव, बालिकाओं की सुरक्षा, उनकी विद्यालय में नियमित उपस्थिति तथा उच्च शिक्षा के लिए बालिकाओं को प्रेरित किया जा सके। मीना मंच के माध्यम से अभिभावकों एवं समाज को जागरूक करने की दिशा पर जोर देने के निर्देश दिए गए। मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रेमचंद यादव एवं आलोक कुमार श्रीवास्तव रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0