श्रद्धालुओ के साथ करें उचित व्यवहार, व्यवस्था में न हो चूक : एडीजी

अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन डॉ संजीव गुप्ता, आयुक्त अजीत कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश एस, डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं...

Aug 22, 2025 - 09:54
Aug 22, 2025 - 09:55
 0  3
श्रद्धालुओ के साथ करें उचित व्यवहार, व्यवस्था में न हो चूक : एडीजी

आयुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी ने जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटो सहित पुलिस फोर्स के साथ की ब्रीफिंग

भादो मास की अमावस्या मेला सकुशल संपन्न कराने के दिए निर्देश

चित्रकूट। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन डॉ संजीव गुप्ता, आयुक्त अजीत कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश एस, डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में भादौं मास की अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट के साथ ब्रीफिंग की गई।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि मेला को सकुशल संपन्न कराएं। इसके पहले अन्य जनपदों पर भी मेला कराया होगा। यह धार्मिक मेला है। इसमें श्रद्धालु आते हैं। इसमें कोई वीआईपी कार्यक्रम नहीं है। श्रद्धालुओं के साथ उचित व्यवहार करें जो श्रद्धालु की समस्या हो उसको अच्छी तरीके से बताया जाए। प्रशासन की छवि जनता के बीच अच्छी जानी चाहिए। सेवा भाव के साथ ड्यूटी करें। सभी पुलिस व प्रशासन के लोग कोई भी परेशान यात्री है तो उसकी मदद अवश्य करें। मूलभूत सुविधाएं यात्रियों के लिए हैं उसके बारे में भी बताया जाए। कंट्रोल रूम, खोया पाया केंद्र सक्रियता के साथ चले। उन्होंने सभी जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों से कहा कि भ्रमणशील रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराए। इसी प्रकार सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी भी भ्रमण शील रहकर कार्य करें। अपने आईडी कार्ड अवश्य पहनें। जब तक प्रतिस्थानी न आ जाए तब तक स्थल नहीं छोडेंगे। भीड़ को देखते हुए जो फोर्स ड्यूटी में तैनात है उनको दिशा निर्देश भी देते रहें। ताकि वह भी सतर्क रहकर ड्यूटी करें।

आयुक्त अजीत कुमार ने कहा कि यह भादो मास की अमावस्या का मेला है। मेला अधिक रहेगा। अच्छी तैयारी जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया है। सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करेंगे। सभी अधिकारी, कर्मचारी सतर्क रहकर कार्य करेंगे तो मेला को सकुशल संपन्न करायेंगे। छोटी सी घटना बड़ा रूप लेती है उसको तत्काल समाधान करें। कमियां पहले थी वह अब न हो। उसमें सुधार होना चाहिए। जिन अधिकारियों की ड्यूटी संवेदनशील स्थलों पर लगी है वह सतर्क रहकर मेला को सकुशल संपन्न करायेगे। पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा ने कहा कि हर माह अमावस्या मेला चित्रकूट में होता है, लेकिन भादों मास का अमावस्या मेला बड़ा है। जिन पुलिस अधिकारियों व फोर्स की ड्यूटी लगी है वह सतर्कता के साथ ड्यूटी करें। रामघाट बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है। वहां पर कड़ी नजर रखते हुए सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी कार्य करेंगे। किसी भी श्रद्धालुओं को समस्या नहीं होना चाहिए। वाहनों का प्रवेश जहां तक है वहां तक जाने दे। परिक्रमा मार्ग में भी सभी लोग अच्छी तरीके से ड्यूटी करेंगे। 

जिलाधिकारी ने कहा की सभी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी तथा पुलिस फोर्स को इस मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराना है। मेला के दौरान जिस किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को अगर कोई समस्या आए तो तत्काल अवगत कराएं। उसका समाधान कराया जाएगा। सभी मेला में लगे अधिकारी कर्मचारी आपस में सामंजस्य स्थापित करके मेला को सकुशल संपन्न कराए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी व फोर्स जो मेला में लगाए गए हैं वह अपने-अपने पालियों पर समय से निर्धारित स्थलों पर तैनात रहें। बरसात को देखते हुए वाहनों के लिए जो पार्किंग बनाई गई है वहां पर अगर समस्या होगी तो सड़कों के किनारे पार्किंग कराई जाएगी। प्लाटून कंपनी गोताखोर नाव की व्यवस्था भी की गई है। मां मंदाकिनी गंगा में नहाने के दौरान किसी भी श्रद्धालु की डूबने से मौत नहीं होना चाहिए। यह सभी लोग सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम ने कहा कि मेला 21 अगस्त से 24 अगस्त तक रहेगा। इसको सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने 7 जोन एवं 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 11 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व दो कंट्रोल रूम की व्यवस्था की है। इस मेला में लगभग 12 से 15 लाख तक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जिसकी  जहां पर ड्यूटी लगाई गई है समय से तत्परता के साथ कार्य करेंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, उप जिलाधिकारी कर्वी मेला प्रभारी पूजा साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0