एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने दो वाहन व तमंचा समेत गिरफ्तार किया है....

Mar 8, 2025 - 10:40
Mar 8, 2025 - 10:41
 0  3
एटीएम बदलकर रुपए निकालने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

स्कार्पियो, बाइक, तमंचा, मोबाइल, 12 एटीएम कार्ड समेत 17 हजार नकद बरामद

चित्रकूट। एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने दो वाहन व तमंचा समेत गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी के खिलाफ हत्या सहित 32 मुकदमे विभिन्न थानो में दर्ज है।

शुक्रवार को एसपी कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागृह पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पत्रकारो से रूबरू होकर बताया कि राजापुर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड के माध्यम से रुपए निकालने वाले तीन शातिरो को दबोचा है। बताया कि पांच मार्च को कुसेली गांव निवासी रवि कुमार पुत्र दरबारीलाल ने थाने में सूचना दिया कि जीजा रुपए निकालने राजापुर के एसबीआई एटीएम आए थे। तभी एटीएम के अंदर कुछ लोग आए और कहा कि पैसा वह निकाल देंगें। पैसा न निकलने व पिन गलत होने की बात कहते हुए इसी बीच एटीएम कार्ड बदल लिया और वहां से चले गए। कुछ देर ममें मैसेज मोबाइल पर आया कि नौ हजार रुपए डेबिट हो गए। इसके बाद फिर नौ हजार और पांच हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। गुरुवार को स्कार्पियो वाहन व बाइक में पुल पर कुछ लोगों को संदिग्ध दशा में पुलिस टीम ने देखा। जिन्हे पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने नाम पता दिनेश पटेल पुत्र माताफेर पटेल निवासी कुम्हारन का पुरवा थाना नवाबगंज प्रतापगढ़, संतोष यादव उर्फ रोशन पुत्र स्व चन्द्रभान यादव निवासी भुआलपुर डोमीपुर थाना मोहनगंज प्रतापपगढ़ व मासूक अली उर्फ राजू पुत्र स्व सादिक अली निवासी करन गांव थाना इनौहा जिला अमेठी बताया। जामातलाशी में 17 हजार नकद, दो तमंचा, तीन मोबाइल, 12 एटीएम कार्ड वाहन, बाइक बरामद हुए। कड़ाई से पूछने पर आरोपियों ने बताया कि वाहन में घूमकर एटीएम के पास जाते है और लोगों को गुमराह कर काडर्ड बदल लेते हैं। बंधन गेस्ट हाउस के पास स्थित एटीएम से 23 हजार रुपए निकाले थे। जिसे तीनो ने आपस में बांट लिया था। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी दिनेश के खिलाफ विभिन्न थानो में हत्या समेत 32 मुकदमे, मासूक अली पर चार व संतोष के विरुद्ध आठ मुकदमे दर्ज है। बताया कि अपने साथ कई लोगों को बदल कर ले जाता था। पुलिस टीम में राजापुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह, दरोगा इममरान खान, कन्हैयाबक्श सिंह, पवन चौधरी, सिपाही प्रकाश मिश्रा, अजय मिश्रा, ममीष यादव, नीतेश समाधिया, रोहित सिंह, गोलू भार्गव, पवन राजपूत रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0