नोडल शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन, नामांकन एवं उन्हें समुचित शिक्षा प्रदान किए जाने के लिए प्रत्येक विद्यालय से एक नोडल शिक्षक का तीन...

Jan 22, 2026 - 10:29
Jan 22, 2026 - 10:29
 0  1
नोडल शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

चित्रकूट। आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन, नामांकन एवं उन्हें समुचित शिक्षा प्रदान किए जाने के लिए प्रत्येक विद्यालय से एक नोडल शिक्षक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ था। प्रथम चक्र में कुल 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। द्वितीय चक्र में अवशेष कुल 57 नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण 21 जनवरी तक बीआरसी रामनगर में संपन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि समस्त विद्यालयों से एक-एक नोडल शिक्षक को शारदा सर्वे के कार्य की मुख्य जिम्मेदारी दी गई है। जिसके अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन, नामांकन तथा संघनित पाठ्य पुस्तकों पर आधारित पाठ्यक्रम के अनुरूप उन्हें आयु संगत कक्षा के अनुरूप समस्त विषयों में दक्ष बनाने के संबंध में सभी नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने समस्त नोडल शिक्षकों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण में बताई गई बातों को विद्यालय में वर्तमान में नामांकित आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा प्रदान करने तथा आगामी सत्र में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के सर्वे के कार्य में उपयोग में लाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0