ड्यूटी में किसी प्रकार की न हो लापरवाही : एएसपी

एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने पौष मास सोमवती अमावस्या मेला ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया...

ड्यूटी में किसी प्रकार की न हो लापरवाही : एएसपी

चित्रकूट। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने पौष मास सोमवती अमावस्या मेला ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि सभी अपनी ड्यूटी पर समय से पहुचेंगे। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करेगा। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं से नम्रतापूर्वक व्यवहार करेगें। 

मेल को सकुशल संपन्न करने के लिए पांच जोन व 15 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा आठ पुलिस क्षेत्राधिकारी, 14 थाना प्रभारी निरीक्षक, 16 निरीक्षक, 135 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, 366 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, 78 महिला कांस्टेबल, चार उपनिरीक्षक यातायात, 40 हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल यातायात, एक प्लाटून पीएससी, एक फ्लड पीएसी, पांच उपनिरीक्षक एलआईयू, 22 हेड कान्सटेबल, कान्सटेबल एलआईयू, एक एस चेक टीम, दो डॉग स्क्वायड, एक बीडीडीएस, छह फायर टेण्डर, तीन क्रेन की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय लाइन्स अरविन्द वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0