चित्रकूट : चोरी का खुलासा, जेवरात के साथ दो चोर गिरफ्तार

एसपी के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत प्रभारी निरीक्षक सरधुवा...

Dec 2, 2024 - 11:36
Dec 2, 2024 - 11:47
 0  2
चित्रकूट : चोरी का खुलासा, जेवरात के साथ दो चोर गिरफ्तार

चित्रकूट। एसपी के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी के मार्गदर्शन में थाना पुलिस ने ग्राम सुरसेन में हुयी चोरी की घटना का खुलासा करते हुये दो चोरों को चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि पांच अगस्त को मो. शरीफ पुत्र मो. स्लाम निवासी सुरसेन ने थाना सरधुवा में सूचना दी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंध लगाकर लोहे की आलमारी में रखे जेवर चोरी कर ले गए हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। घटना के अनावरण को एसआई मुन्नीलाल ने टीम के साथ 30 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर मुकेश उर्फ बकोली पुत्र दुखई व सतीश उर्फ बन्टा उर्फ बन्टोली पुत्र रामलोटन उर्फ फटीचर निवासी ग्राम वैशकाटी थाना करारी जनपद कौशाम्बी को पयस्वनी नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया है। पूछंताछ में दोनो ने बताया कि पूर्व में थाना सरधुवा के ग्राम सुरसेन, थाना रैपुरा के ग्राम करौदीकला एवं चौकी सीतापुर के ग्राम रानीपुरभट्ट में चोरी की थी। चोरी के माल के बारे में पूंछा गया तो बताया कि एक जगह जमीन के नीचे खोदकर दबा दिया है। बताये हुए स्थान पर जाकर खुदाई करने पर पीला झोला दिखाई दिया। जिसमें तीन पालीथीन में सफेद धातु के जेवरात मिले। चोरी के माल बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा बढ़ाई गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0