पायनियर्स क्लब द्वारा किये गये कार्य सराहनीय : मो. जसीम

भीषण शीत लहर के दृष्टिगत प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा...

पायनियर्स क्लब द्वारा किये गये कार्य सराहनीय : मो. जसीम

दूसरे चरण में एक सैंकड़ा जरूरतमंदों परिवारों को कम्बल व ऊनी मोजे का किया वितरण 

चित्रकूट। भीषण शीत लहर के दृष्टिगत प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब द्वारा कम्बल वितरण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम के दूसरे चरण में रविवार को मानिकपुर ब्लॉक के गांव सरहट, चुरेह कसेरूवा के एक सैंकड़ा जरूरतमंदों परिवारों को कम्बल एवम् ऊनी मोजे का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मानिकपुर मो. जसीम ने कहा कि पायनियर्स क्लब के सामाजिक कार्यों को देखकर दिल गदगद हो गया है। कहा कि क्षेत्र में भ्रमण करके यह महसूस किया है कि यह क्षेत्र वास्तव में बहुत ही पिछड़ा हुआ है। गरीब तबके के ज्यादातर लोग जीवन यापन करते पाए जाते हैं। पायनियर्स क्लब द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में गरीब और असहाय लोगो के लिए किये गये कार्य सराहनीय है। 

पायनियर्स क्लब अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि इस तरह कि भीषण ठंड में ज्यादा से ज्यादा जरूरत मंदो की हम मदद कर सके। उन्होंने मौजूद लाभार्थियों से अपील किया कि अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि वे पढ़ लिखकर स्वावलंबी बन सकें। कहा कि युवा नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहें ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख अरविन्द कुमार मिश्रा ने क्लब द्वारा पाठा क्षेत्र में जरूरत मंदो के लिए जो भी कार्य किये जा रहे है इनसे अन्य लोगो भी प्रेरणा लेनी चाहिए। क्लब ने विगत वर्षों में भी कई सराहनीय कार्य किये है। और भविष्य में भी उम्मीद है कि क्लब इसी तरह जनपद के सभी जसरूरत मंद लोगो के बीच जाकर अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे। क्षेत्राधिकारी मऊ मानिकपुर यामीन अहमद ने कहा कि संस्था द्वारा चलकर दूर दराज गांवों जाकर भीषण ठंड में जाकर एक सैकड़ा जरूरतमंद व बृद्धजनो को कम्बल और ऊनी मोजे देकर बहुत सराहनीय कार्य किया है। यह संस्था विगत 26 वर्षों से जरूरतमंदों के बीच जाकर निःस्वार्थ समाजसेवा का कार्य कर रहे है। इस अवसर पर संस्था के डाँ सीताराम गुप्ता, विवेक अग्रवाल, डाँ श्रीराम अग्रवाल, महेन्द्र केशरवानी, अशोक द्विवेदी, सचिन अग्रवाल, अमित अग्रहरि, शिवम गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, अर्पित अग्रवाल, ओजस अग्रवाल सहित ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार, पंचायत मित्र महेश प्रसाद, संजय अग्रवाल सहित सैकड़ों लाभार्थी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0