वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के समर्थन में अदा किया शुक्रिया
जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित काली देवी चौराहे मंदिर के पास भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इसरार...

चित्रकूट। जिला मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित काली देवी चौराहे मंदिर के पास भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता इसरार अहमद की अगुवाई में मुस्लिम समाज के लोगों की उपस्थित में वक्फ बोर्ड कानून संशोधन के समर्थन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया अदा किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि इस कानून के बन जाने से अब मुस्लिम समाज जो वर्षों से गरीबी बेरोजगारी का अभिशाप झेल रहा है इससे निजात मिल जाएगी। मुस्लिम समाज के लोगों के लिए मोदी जी ने जो कानून लागू किया है इससे खाली पड़ी जमीनों पर जो वक्फ बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में है इसमें स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और भी जो जनता की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित भवन है उनका निर्माण होगा। जिसमें समुदाय के लोगों को बेहतर शिक्षा, चिकित्सा, मुफ्त दवाएं उपलब्ध हो सकेंगे। इससे मुस्लिम समाज काफी तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर होगा। इसरार अहमद उर्फ शेखू ने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकार ने केवल मुस्लिम समाज को एक वोट बैंक की मशीन के तौर पर इस्तेमाल किया है। उनमें भारतीय जनता पार्टी के प्रति नफरत और जहर घोला जा रहा है। समाज को बांटने की राजनीति की जा रही है। कहा कि वक्फ बोर्ड विधेयक से मुस्लिम समाज उत्साहित है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि अभी भी भ्रम में विपक्षी पार्टियों के बहकावे या किसी मुगालते में न रहे और सभी अपने परिवार और समाज के हित के लिए प्रधानमंत्री के साथ खड़े रहें। इस मौके पर सभी लोगों ने आपस में मिठाई खाकर मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान मोइनुल हक, इब्राहिम, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद शाहिद, शहादत अली, अबरार अहमद, मोहम्मद कलीम, मेराज उल हक, मोहम्मद शानू, इम्तियाज अहमद आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






