महाविद्यालय में छात्र-छात्राओ को बांटे गए टैबलेट

सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय, सपहा में उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत स्नातक पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को टैबलेट...

Aug 29, 2025 - 10:19
Aug 29, 2025 - 10:19
 0  6
महाविद्यालय में छात्र-छात्राओ को बांटे गए टैबलेट

चित्रकूट। सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय, सपहा में उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत स्नातक पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में शेष रह गए लगभग 30 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभासद, समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव ने छात्रो को टैबलेट का सकारात्मक उपयोग करने का आवाहन करते हुए कहा कि “इस तकनीक का सदुपयोग करते हुए सभी नई ऊँचाइयों को प्राप्त करें। विशिष्ट अतिथि विकास पथ सेवा संस्थान के कार्यकर्ता  लवलेश सिंह ने कहा कि सरकार की यह पहल छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संस्थापक चंद्रपाल सिंह ने की। इस मौके पर विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से फ्रूट जूस का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रभाकर सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मूलचंद सिंह, आदित्य प्रकाश, सुनील कुमार सिंह, अमन श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, अभिभावक फूल सिंह, रामबालक आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0