कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति की दिलाई शपथ

राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर में सेवा भारती द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान एवं जिला विधिक साक्षरता...

May 3, 2025 - 10:46
May 3, 2025 - 10:46
 0  2
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति की दिलाई शपथ

छात्र जीवन में सिर्फ लक्ष्य का होना चाहिए नशा: राजकिशोर शिवहरे

चित्रकूट। राजकीय पॉलिटेक्निक मानिकपुर में सेवा भारती द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान एवं जिला विधिक साक्षरता कार्यक्रम किया गया। इस दौरान नशे की लत से दूर नशे से होने वाले दुष्परिणाम एवं विधिक साक्षरता संबंधी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम मोहम्म्मद जसीम व विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला महामंत्री सेवा भारती राजकिशोर शिवहरे, पैरालीगल वालंटियर विधिक व सेवा भारती के जिलाध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार मे मारे गए 28 हिंदू परिवारों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महामंत्री ने नशा मुक्त भारत अभियान एवं विधिक साक्षरता जागरूकता के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को नशे की लत से दूर रहना चाहिए। अभिभावकों के द्वारा शिक्षा में खर्च किए जा रहे धन का दुरुपयोग नहीं करने की सलाह दी। कहा कि छात्र-छात्राओं को सिर्फ अपने लक्ष्य का नशा होना चाहिए। ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें जिससे माता-पिता, परिवार के लोगों को शर्मिंदगी उठानी पड़े। गुटखा, पान, मसाला, तंबाकू, शराब के अलावा आजकल प्रचलन में मोबाइल का भी नशा युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है। इनसे दूरी बनाएं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नशा सदा मुफ्त में लोग सिखाते हैं। सीख जाने पर लत लग जाने की स्थिति में छोड़ देते हैं। उसको पूरा करने में फिर अपने मार्ग से भटक कर नशा पूर्ति करने के लिए जुगाड़ में लग जाते हैं। वहीं से लक्ष्य अधूरा व विनाश शुरू हो जाता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि नशे की लत से बचने के लिए बिना किसी बहाने के स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। कभी किसी के बहकावे में आने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने समाज में फैल रहे तमाम तरह के व्यसनो से बचने के लिए अनेकों प्रकार की जानकारी दी। एसडीएम ने अपने छात्र जीवन में प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। कहा कि छात्र जीवन में वह भी एक बार भटक गए थे। उम्र का तकाजा था बहकावे में पड़ गया। जीवन पूरी तरह से बर्बाद होता दिख रहा था। तभी नशे को अपने जीवन से कोसों दूर कर दिया। समय रहते खुद को बचा लिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे को कोसो दूर रखने के लिए प्रेरित किया। इसके पूर्व प्राचार्य अशोक कुमार पुरानिक ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष जतिन प्रसाद ने किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। इस मौके पर जगदीशचंद्र, कृष्ण कुमार, अनुराग तिवारी, शालिनी सिंह, हर्षित तिवारी, प्राची सिंह, दीप्ति गुप्ता, सोनवीर सिंह सहित स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0