एक हजार फीट लंबा तिरंगा लेकर छात्रों ने निकाली यात्रा
ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को पुण्यभूमि चित्रकूट में साकार करने वाले भारतरत्न, नाना जी देशमुख की अमिट स्मृति...

नानाजी देशमुख की स्मृति में निकलने वाली तिरंगा यात्रा ने बनाया विश्व कीर्तिमान
चित्रकूट। ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की संकल्पना को पुण्यभूमि चित्रकूट में साकार करने वाले भारतरत्न, नाना जी देशमुख की अमिट स्मृति में उनकी 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की तिरंगा समिति द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन हुआ। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। एक हजार फीट लंबे तिरंगे को शिरोधार्य कर युवा शक्ति की यह यात्रा भारत माता की भव्य झांकी के साथ ग्रामोदय विश्वविधालय से प्रारंभ होकर भरतघाट के लिए गाजेबाजे राष्ट्रगीतों में नाचते, जयकारे लगाते पहुंची। नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया।
भरत घाट में यात्रा के समापन बाद सभा हुई। कामदगिरि पीठम कामतानाथ मंदिर प्रमुख द्वार के संत मदनगोपाल दास ने संबोधित किया। इस अवसर पर लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि शैलेन्द्र ने सबसे लंबे ध्वज को शिरोधार्य कर सबसे लंबी यात्रा करने वाले ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र नेता ओमराज तिवारी को इस उपलब्धि से अलंकृत करते हुए प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष साधना पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता अर्चन पंडित, हरेश्याम मिश्रा, प्रबल श्रीवास्तव, मनीष तिवारी, देवांश पाण्डेय, लक्षण गर्ग, राजू त्रिपाठी, राजा ठाकुर, सिद्धांत त्रिवेदी ओम प्रकाश शर्मा आदि छात्र, छात्राए मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






