विद्यार्थियों ने इंटर्नशिप ट्रेनिंग से तैयार खाद्य सामग्री का लगाया स्टाल

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में संचालित बीए पाठ्यक्रम...

Apr 9, 2025 - 10:41
Apr 9, 2025 - 10:43
 0  5
विद्यार्थियों ने इंटर्नशिप ट्रेनिंग से तैयार खाद्य सामग्री का लगाया स्टाल

चित्रकूट। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों के अनुरूप महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में संचालित बीए पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने इंटर्नशिप ट्रेनिंग के दौरान निर्मित खाद्य सामग्री का स्टाल लगाकर अपनी प्रतिभा को पूरे उत्साह के साथ प्रदर्शित किया। इंटर्नशिप ट्रेनिंग में अर्जित ज्ञान एवं कौशल कौशल को रेखांकित करते हुए आकर्षक पोस्टर भी लगाए। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा सहित शिक्षकों ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई खाद्य सामग्री का स्वाद चखा। उन्होंने सहजीवन समिति शहडोल की खाद्य वैज्ञानिक डॉ मनीष माथनकर के प्रशिक्षण कौशल, विद्यार्थियों की लर्निंग कैपेसिटी और खाद्य सामग्री के गुणवत्ता की सराहना की। कार्यक्रम संयोजन डॉ नीलम चौरे ने किया। इस दौरान अधिष्ठाता कला संकाय प्रो नंद लाल मिश्रा, डॉ अजय आर चौरे सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0