सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षा का परिणाम सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल...

May 15, 2025 - 11:06
May 15, 2025 - 11:06
 0  8
सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

चित्रकूट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के परीक्षा का परिणाम सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल अशोह का सराहनीय रहा। इंटर मीडिएट में सार्थक प्रताप सिंह ने विज्ञान वर्ग में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान तथा स्कूल में प्रथम स्थान बनाया है। विद्यालय में दूसरे स्थान में अंश चौरसिया 93 प्रतिशत, तीसरे स्थान में कार्तिकेय यादव 92.40 प्रतिशत, अंशिका सिंह 91 प्रतिशत चतुर्थ एवं अभय सिंह 87 प्रतिशत लेकर पांचवा स्थान पर रहे। इसी प्रकार दसवीं कक्षा में शची सिंह ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम  स्थान में अपना परचम विद्यालय में लहराया और 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिद्धांत सिंह ने द्वितीय स्थान एवं 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रक्षा शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय अग्रवाल की ओर से कोऑर्डिनेटर केशव शिवहरे एवं स्कूल की नवागन्तुक प्रिंसिपल अर्पणा पांडेय ने बच्चों को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया की सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल वर्ष 2014 से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयास रत है। प्रधानाचार्य अर्पणा पांडेय ने बताया की हाईस्कूल में विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत एवं इंटर में 95 प्रतिशत आया है। उन्होंने कहा बच्चों की सफलता के लिए सभी सम्बंधित शिक्षक बधाई के पात्र हैं और अगले सत्र में स्कूल के बच्चे जिले की टॉप टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराएं यही प्राथमिकता होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0