प्रत्येक बूथ में सपा का मजबूत संगठन तैयार : जिलाध्यक्ष
समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई....

सपा की हुई मासिक बैठक
चित्रकूट। समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शिव शंकर सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने पीडीए चर्चा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों की सराहना की। आगे भी निरंतर पीडीए जन चौपाल को सुचारू बनाए रखने का आवाहन किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनहित के मुद्दों पर हमेशा संघर्षरत रही है। पार्टी कार्यकर्ता आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कस लिया है। प्रत्येक बूथ में सपा का मजबूत संगठन तैयार है। लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्भय सिंह पटेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के दुख सुख में शामिल होना चाहिए। तभी कार्यकर्ता भरपूर उत्साह से 2027 में पार्टी के साथ खड़ा होगा। जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि लोगों के दुख दर्द और विकास के कामों को प्राथमिकता से कराएं। सूरज सिंह पटेल ने कहा कि मतदाता सूची की गहनता से जांच करने की जरूरत है। आगामी चुनाव में समाजवादी बीजेपी के झूठ और फरेब को बेनकाब कर अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने का काम करेंगे। जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष एक गंभीर मुद्दे को उठाते हुए बताया कि कुछ लोग सोशल मीडिया में पार्टी के नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालकर पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। ऐसे लोगों के पीछे जिनका हाथ है उनको भी चिन्हित कर शीर्ष नेतृत्व को अवगत करने का काम किया जाएगा। उन सबको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का काम होगा। बैठक मे सिद्धार्थ पांडेय, लवलेश यादव, मो. गुलाब खान, अमर पटेल, अजय यादव, हीरालाल पटेल, रमा यादव, समीर विश्वकर्मा, हरिमोहन यादव, सीताराम कश्यप, रमेश चंद्र शास्त्री, राजकिशोर आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






