स्वरोजगार स्थापित कर अपनी स्थिति को आर्थिक रूप से करें मजबूत : एलडीएम
आरसेटी में चल रहे महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एलडीएम अनुराग शर्मा...
![स्वरोजगार स्थापित कर अपनी स्थिति को आर्थिक रूप से करें मजबूत : एलडीएम](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2025/01/image_750x_677b70b055a65.jpg)
तीस दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
चित्रकूट। आरसेटी में चल रहे महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एलडीएम अनुराग शर्मा ने प्रमाण-पत्र वितरित किया। एलडीएम ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे आरसेटी से सीखे हुए हुनर का लाभ उठा कर घर पर ही स्वरोजगार स्थापित कर अपनी स्थिति को आर्थिक रूप से मजबूत कर स्वावलंबी बनें। उन्होंने कहा कि रोजगार स्थापित करने में यदि कोई आर्थिक समस्या हो तो आरसेटी से संपर्क कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में बैंक ऋण हेतु आवेदन करें। ऋण योजना का आवेदन करवाने एवं बैंकों से ऋण दिलवाने में आरसेटी पूर्ण प्रयास करेगी।
आरसेटी निदेशक ओम प्रकाश कुरील द्वारा संस्थान में चलने वाले निःशुल्क रोजगारपरक प्रशिक्षणों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए महिलाओं को बताया कि जनपद के युवा बेरोजगार व्यक्ति एवं महिलायें आरसेटी से स्वरोजगारपरक प्रशिक्षणों को प्राप्त कर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करके निश्चित रूप से अपनी एवं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं। आरसेटी के फैकल्टी प्रशान्त कुशवाहा ने एलडीएम अनुराग शर्मा का धन्यवाद् ज्ञापित किया। इस अवसर पर इंडियन बैंक आरसेटी के प्रिंस कुमार, गौरव चन्द्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)