सेंट थॉमस स्कूल को सीडीएस सचिवालय से मिला प्रशंसा पत्र
बांदा-कर्वी रोड स्थित सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है...

चित्रकूट। बांदा-कर्वी रोड स्थित सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भारत के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) सचिवालय, नई दिल्ली से स्कूल को विशेष प्रशंसा पत्र प्राप्त हुआ है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के छात्रों द्वारा लिखे गए देशभक्ति पत्रों को CDS सचिवालय ने अत्यंत सराहा है। एअर कमोडोर ए. राज ठाकुर, वाईएसएम, वीएम (DA to CDS) द्वारा भेजे गए पत्र में छात्रों की देशभक्ति, कृतज्ञता और राष्ट्रीय गर्व की भावना को प्रेरणादायी बताया गया है।
पत्र में कहा गया है कि सीडीएस ने व्यक्तिगत रूप से बच्चों के इस प्रयास की सराहना की है और इसे भावी पीढ़ी में देशप्रेम की भावना को मज़बूत करने वाला कदम बताया है।
विद्यालय के प्रिंसिपल ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि यह गौरव का क्षण पूरे स्कूल परिवार और क्षेत्र के लिए है।
What's Your Reaction?






