खेल स्वस्थ्य जीवन के लिए जरूरी : पिंटू द्विवेदी

खेल स्वस्थ्य जीवन के लिए जरूरी है। खेल को नियमति दिनचर्या में शामिल करने से लोग रोगों से दूर रहते हैं...

खेल स्वस्थ्य जीवन के लिए जरूरी : पिंटू द्विवेदी

महादेव क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

मऊ (चित्रकूट)। खेल स्वस्थ्य जीवन के लिए जरूरी है। खेल को नियमति दिनचर्या में शामिल करने से लोग रोगों से दूर रहते हैं। 

यह विचार नगर पंचायत मऊ के कैलाश विहार शिव बाबा मंदिर के प्रांगण में आयोजित हो रहे महादेव क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान मऊ मानिकपुर विधायक के प्रतिनिधि विकास द्विवेदी उर्फ पिंटू द्विवेदी ने व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल से स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा का जन्म होता है। खेल में हार जीत होती रहती है किंतु इससे विचलित नहीं होना चाहिए। बल्कि अच्छे प्रदर्शन के लिए निरंतर खेल से सीखें। इस मौके पर नगर पंचायत के चेयरमैन अमित द्विवेदी ने कहा कि खेल जीवन में निरंतरता, धैर्य एवं साहस की सीख देता है। खेल से क्षेत्रीय प्रतिभाएं निकलती हैं जो पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया।

उद्घाटन मैच श्रीराम जानकी स्पोर्टिंग क्लब मंडौर और आजाद नगर मऊ के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी आजाद नगर की टीम 12 ओवर में 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीराम जानकी स्पोर्टिंग क्लब मंडौर की टीम ने आसानी से एकतरफा जीत हासिल करते हुए मैच जीत लिया। मंडौर टीम के अजय त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडवोकेट आनंद राज मिश्रा ने दिया। इस अवसर पर बहादुर खान, शादाब गनी, संजय केशरवानी, सोनू गर्ग, भास्कर तिवारी, नायब गनी, संजय द्विवेदी, आयुष तिवारी उर्फ लाला, विष्णुकांत पांडेय आदि मौजूद रहे। अम्पायर की भूमिका दीपू त्यौंथा एवं रवि राय ने निभाई। संजय द्विवेदी एवं अंकित शुक्ला ने कमेंट्री किया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0