सौर पावर प्लांट से पर्यावरण एवं बिजली की होगी बचत : डीएम

एक किलो वाट सोलर पावर प्लांट से प्रतिदिन पांच यूनिट विद्युत पैदा कर ग्रेड में आपूर्ति किया जा सकता है....

Nov 10, 2024 - 23:09
Nov 10, 2024 - 23:11
 0  2
सौर पावर प्लांट से पर्यावरण एवं बिजली की होगी बचत : डीएम

चित्रकूट। एक किलो वाट सोलर पावर प्लांट से प्रतिदिन पांच यूनिट विद्युत पैदा कर ग्रेड में आपूर्ति किया जा सकता है। इस प्रकार एक मांह में करीब 150 यूनिट ग्रेड में दे सकते जो विद्युत बिल से घटकर बची हुई ही बिल की धनराशि देय होगी। इस योजना में भारत सरकार एक किलो वाट पर 30 हजार, दो किलो वाट पर 60 हजार, तीन किलो वाट पर 78 हजार, 3 किलो से 10 किलो वाट तक 7 लाख 80 हजार अनुदान देय है।

डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि हर घर सोलर अभियान के अन्तर्गत निजी घरो पर सोलर रूफटॉप सोलर पावर प्लांट स्थापित कर विद्युत बचत करने के सम्बन्ध में शासन ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत जनपद में बारह हजार घरो को अच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग के निर्देश के क्रम में नगर पालिका, नगर पंचायतो को लक्ष्य आवन्टित किया गया है। जिसमें नगर पालिका परिषद कर्वी को 99 सौ, नगर पंचायत मऊ तीन सौ, राजापुर तीन सौ, मानिकपुर तीन सौ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को दो सौ तथा जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को एक हजार का लक्ष्य दिया गया है।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिक से अधिक उपभोक्ताओ को योजना के सम्बन्ध मे जानकारी पहुंचाकर अच्छादित किया जाए। पीएम सूर्यघर पोर्टल की वेबसाइट या एप्लीकेशन स्मार्ट फोन पर डाउनलोड कर दी गयी प्रकियानुसार आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रेरित कर आवेदन कराना सुनिश्चित करें। जिससे लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी यूपी नेडा के मोबाइल नम्बर 9415703914 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0