सातवें दिन सीढ़ियों में जमे सिल्ट की हुई सफाई

महाकुंभ के लिए जारी सफाई अभियान के सातवें दिन नगर पालिका की सफाई टीम ने रामघाट के छोटे पुल के पास...

सातवें दिन सीढ़ियों में जमे सिल्ट की हुई सफाई

चित्रकूट। महाकुंभ के लिए जारी सफाई अभियान के सातवें दिन नगर पालिका की सफाई टीम ने रामघाट के छोटे पुल के पास नदी के रैम्प में जमा लगभग एक फीट ऊँची सिल्ट की सफाई की। सिल्ट की वजह से घाट गंदगी से बजबजा रहे थे और पूरी तरह निष्प्रयोज्य थे।

यह भी पढ़े : मप्र : बुंदेलखंड की समृद्धि की नई परिभाषा लिखने की ओर कदम

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि महाकुंभ तक लगातार मंदाकिनी नदी की सफाई का अभियान चलेगा। छह दिन तक उनकी टीम ने सफाई की और सातवें दिन से अब नगर पालिका के सफाई कर्मी नदी में उतरे हैं। रामघाट छोटे पुल के पास से बूडे हनुमान मंदिर तक नदी बेहद प्रदूषित थी। इसी जगह सफाई अभियान जारी है। पन्नालाल घाट में नदी के लगभग तीन मीटर चौड़े रैम्प में एक फिट ऊंचा मलबा जमा है। इस मलबे की वजह से घाट निष्प्रयोज्य हो गया था। जब मलबा निकल जाएगा तब लगभग 50 मीटर घाट नहाने लायक बन जाएगा। बुंदेली सेना ने सिंचाई विभाग से भी नावें लगाकर नदी की सफाई शुरु करने की अपील की है। साथ ही पूरे रामघाट में सीढ़ियों की फिसलनयुक्त काई साफ करने का अभियान चलाने की मांग की है। नगर पालिका के सहयोग के लिए नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, ईओ लालजी और सफाई इंस्पेक्टर कमलाकान्त शुक्ला के प्रति आभार जताया है। इस मौके पर रामघाट के सफाई नायक आशीष कुमार के नेतृत्व में सफाई कर्मी सफाई में जुटे हैं।

यह भी पढ़े : दमोह : जन्मदिन की पार्टी में हर्ष फायर से नृत्यांगना घायल, हिंदूवादी नेता पर आरोप

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0