सेवा सदन है श्री सदगुरू नेत्र चिकित्सालय : मंत्री
संत रणछोड़ दास महाराज द्वारा स्थापित श्री सदगुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड का मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा...

कहा कि यहां संचालित हर प्रकल्प एक प्रकल्प ही नहीं बल्कि सेवा प्रकल्प
चित्रकूट। संत रणछोड़ दास महाराज द्वारा स्थापित श्री सदगुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड का मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा, आयुष व तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने चित्रकूट दौरे के दौरान भ्रमण कर नेत्र चिकित्सालय में संचालित सभी प्रकल्पों का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय यहां जो नेत्र रोगियों की सेवा हो रही है वह सराहनीय है। ंवास्तव में एक सेवा सदन है। यहां संचालित हर प्रकल्प एक प्रकल्प ही नहीं बल्कि सेवा प्रकल्प है। मंत्री ने श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट से संचालित शैक्षणिक संस्थानों के बारे में भी जानकारी ली। नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डॉ. बीके जैन, सीईओ डॉ. इलेश जैन ने सद्गुरु परिवार की ओर से स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ, शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
What's Your Reaction?






