चित्रकूट : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में आगे की दिशा पर हुआ सेमिनार

होटल रामकृपा में प्रजायत्न संस्था के सहयोगी पार्टनर सीबीएम संस्था के साथ मिलकर शिक्षा विभाग ने निपुण लक्ष्य प्राप्ति...

Dec 30, 2023 - 00:11
Dec 30, 2023 - 00:16
 0  7
चित्रकूट : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में आगे की दिशा पर हुआ सेमिनार

शिक्षक सशक्तिकरण, समावेशी शिक्षा और सामुदायिक सहभागिता पर हुई चर्चा

चित्रकूट। होटल रामकृपा में प्रजायत्न संस्था के सहयोगी पार्टनर सीबीएम संस्था के साथ मिलकर शिक्षा विभाग ने निपुण लक्ष्य प्राप्ति को सामूहिक स्वामित्व के माध्यम से सार्वभौमिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में आगे की दिशा पर सेमिनार हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी कर्वी रमेश चंद्र पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। सेमिनार में शिक्षक सशक्तिकरण, समावेशी शिक्षा और सामुदायिक सहभागिता पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समग्र शिक्षा में समितियों व समुदाय की भागीदारी होना और विभाग की स्वीकारता, जवाबदेही सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : केशव शिवहरे 17वीं बार बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

इस मौके पर बीईओ पहाड़ी राजेश कुमार, ग्रामोदय विवि से डा. अजय चौरे, एसआरजी गीत श्रीवास्तव, प्रजायत्न से मेरी, रामबाबू, अमित, सूर्यकांत, अनिल, शिखा, प्रेमचंद्र, जिला समन्वयक अत्रि प्रकाश त्रिपाठी, एआरपी शिवप्रेम याज्ञिक के अलावा दिव्यांग बच्चो के अभिभावक, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, कपसेठी व अशोह के शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण करायें निर्माण कार्य : डीएम

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0