संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन...
स्कूल संचालन में समुचित सहयोग करें प्रधान : अविनाश चंद्र द्विवेदी
चित्रकूट। राज्य परियोजना निदेशक के आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व नगर क्षेत्र के वार्ड सभासद, स्थानीय निकाय के सदस्यों तथा समस्त प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला गोस्वामी इंटर कॉलेज छीबों के सभागार में संपन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी नने किया।नगर पंचायत राजापुर अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने अध्यक्षता की। संगोष्ठी में डीबीटी के अंतर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि से समस्त अभिभावकों द्वारा बच्चों को आवश्यक सामग्री क्रय कराना, निपुण भारत मिशन के नामांकित छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन स्कूल भेजना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना, आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय में नामांकित कराना, बालिका शिक्षा एवं उन्हें अवसर की समानता प्रदान करने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करना, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत समस्त विद्यालयों में विभाग से निर्धारित 19 पैरामीटर की अवस्थापना सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध में विचार विमर्श हुआ। विधायक ने शिक्षकों को समय से स्कूल जाने व बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, सभी विभागीय योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कराने की अपील की। ग्राम प्रधानों को प्रधानाध्यापकों का समुचित सहयोग, गुणवत्तापूर्ण एमडीएम, विद्यालयों को कायाकल्प से सुसज्जित करने के लिए कहा है। खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय ने आभार जताया।
कार्यक्रम में संतोष कुमार पांडेय प्रबंधक गोस्वामी इंटर कॉलेज छीबों, खंड विकास अधिकारी रामनगर दिनेश कुमार मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी विनय कुमार गौड़, प्रधानाचार्य आलोक कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे। शिक्षिकाओं ने बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं पर आधारित खूबसूरत रंगोली बनाई। निपुण भारत मिशन को लेकर विभिन्न प्रकार के टीएलएम का प्रदर्शन भी कार्यशाला में किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, एकांकी नाटक बच्चों ने प्रस्तुत किए।