अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी कैम्पेन की द्वितीय चरण की हुई बैठक
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज राकेश...

निरीक्षण दौरान सम्प्रेक्षण गृह में मिली खामियां
चित्रकूट। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज राकेश कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मंगलवार को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में आवासित बाल अपचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी। जिसमें बाल अपचारियों ने बताया कि पीने के लिये पानी का आरओ खराब होने, लगे हुये कूलरों से पर्याप्त हवा न मिलने तथा कमरों में एग्जास्ट फैन लगा होना नहीं पाया गया है। सम्बन्धित अधिकारियों को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में अनुपलब्ध तथा खराब वस्तुओं को शीघ्र सही कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। एक बाल अपचारी द्वारा बताया गया कि उसके पूरे शरीर में दाने पडते हैं। जिसका इलाज स्वरूपरानी चिकित्सालय प्रयागराज से चल रहा है, परन्तु दवा से कोई आराम नहीं मिल रहा है। जांच कराकर इलाज कराने की याचना की गयी। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बाल अपचारियों को लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से अपने मुकदमों की पैरवी के लिये निःशुल्क अधिवक्ता के सम्बन्ध में बताया गया। इस अवसर पर सुश्री विदिशा भूषण प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, वीर सिंह संस्था प्रभारी राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, सदस्यगण किशोर न्यायबोर्ड व काउन्सलर दीपक उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी कैम्पेन की द्वितीय चरण की बैठक जनपद न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में सम्पन्न हुयी। जिसमें जिला कारागार में ऐसे विचाराधीन बन्दी जिनकी जमानत सक्षम न्यायालय से होने के उपरान्त रिहाई नहीं हो पायी है तथा ऐसे सिद्धदोष बन्दी जो जुर्माना न अदा कर पाने के कारण रिहा नहीं हो पा रहे हैं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुये उनके हितार्थ कार्य रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक में डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरूण कुमार सिंह, प्रभारी अधीक्षक जिला कारागार रजनीश कुमार सिंह मोजूद रहे।
What's Your Reaction?






