चित्रकूट : स्काउट-गाइड ने सीखी विधियां
भारत स्काउट और गाइड उप्र जिला संस्था के तत्वावधान में श्री महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज खंडेहा में...
चित्रकूट। भारत स्काउट और गाइड उप्र जिला संस्था के तत्वावधान में श्री महर्षि वाल्मीकि इंटर कॉलेज खंडेहा में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट और गाइड रैली एवं सर्वोत्तम कैडेट रैली के दूसरे दिन प्रार्थना एवं ध्वज शिष्टाचार के उपरांत तंबू, गैजेट्स, निर्माण, अनुमान लगाने की विधि, प्राथमिक चिकित्सा, हाथ एवं सिटी के संकेत, बिना बर्तन के भोजन बनाने की विधि आदि विभिन्न समूहिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : डीएम ने धान की क्राफ्ट कटिंग का लिया जायजा
साथ ही सर्वोत्तम कैडेट प्रतियोगिता की प्रयोगिक एवं लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ। विकास पथ सेवा संस्थान की और से डायरेक्टर प्रभाकर सिंह ने सभी स्काउट गाइड को रियल जूस पिलाया। संयोजक प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह व्यवस्था में रहे।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : पार्षदों के प्रशिक्षण वर्ग का हुआ आयोजन